अदालत की वर्चुअल सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील पी रहे थे हुक्का, लगी फटकार
मंगलवार को जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की इस अदालती कार्यवाही में एक ऐसा क्लिप सामने आया जिसमें जब वकील कागज को एक तरफ रख रहे थे तो उसमें हुक्के की नोंक इसमें कुछ सेकेंड तक लंबी इस क्लिप में दिखाई दे रही है।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को गुरुवार को एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से धूम्रपान के खतरों पर कुछ सलाह दी गई। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि एक वीडियो क्लिप जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को जाहिर तौर पर एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान हुक्का से कश लगाते हुए देखा। क्लिप में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धवन अपने हाथ में कुछ कागज को पकड़े हुए हैं और और कुछ धुआं एक तरफ से निकल रहा है।
मंगलवार को जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की इस अदालती कार्यवाही में एक ऐसा क्लिप सामने आया जिसमें जब वकील कागज को एक तरफ रख रहे थे तो उसमें हुक्के की नोंक इसमें कुछ सेकेंड तक लंबी इस क्लिप में दिखाई दे रही है।
धवन बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिनको राजस्थान में कांग्रेस में विलय होने पर बसपा और भाजपा के एक विधायक द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
कार्यवाही के दौरान एक हल्के अंदाज में जस्टिस गोयल ने धवन को सलाह दी कि उन्हें अपने इस उम्र में धूम्रपान छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धवन ने जवाब दिया कि वह वह ऐसा ही करेंगे।
उन्होंने स्वीकार किया कि वरिष्ठ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कार्यवाही के आदी नहीं है । लेकिन स्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। वकील ने आश्वासन दिया कि वह अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करेंगे क्योंकि इस तरह की सुनवाई आगे कुछ समय के लिए एक महत्वपूर्ण विशेषता होने जा रही है।
There is no smoke without fire: #Rajasthan High Court hearing on disqualification of the 6 BSP MLAs who later merged with #Congress.
That's Sr Adv Rajeev Dhavan, using a hookah. He is also the lawyer for adv Prashant Bhushan in the latter's contempt case. pic.twitter.com/iF0FmeUuaV
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) August 12, 2020
इसी तरह का एक किस्सा अप्रैल में सामने आया था जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय की एक वर्चुअल सुनवाई में एक वकील को बनियान में देखा गया था। न्यायाधीश ने तक स्पष्ट कर दिया था कि वकीलों को उचित कपड़ों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान भी उपस्थित होना चाहिए।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601