SocialUttar Pradesh

संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, 299 सदस्यीय समिति को किया याद

बरेली : मीरगंज। देश के संविधान दिवस के अवसर पर बरेली सहित देहात क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। कहीं जन रैली तो कहीं संविधान पर विशेष चर्चा की गई।
इसी क्रम में बरेली के वरिष्ठ अधिवक्ता, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट एवं आई टी विभाग के जानकार यशेंद्र सिंह एडवोकेट मुख्य वक्त रहे और अध्यक्षता पुरुषोत्तम पटेल एड ने की जिसमें वक्ताओं ने संविधान सभा के सभी सदस्यों को याद किया एवं उनके आदर्शो को समाज तक पहुंचाने का वीणा उठाया।
मंगल वार को मासिक स्वाध्याय मंडल की बैठक संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद जनपद न्यायालय इकाई द्वारा रजत मोहन एडवोकेट के चेंबर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्त वरिष्ठ अधिवक्ता यशेंद्र सिंह रहे जिसमें आलोक प्रधान एडवोकेट,इकाई अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल,इकाई महामंत्री सचिन सिंह,इकाई कोषाध्यक्ष रजत मोहन,धारा सिंह,मनीष माथुर,राजाबाबू पटेल,सी पी गोस्वामी,राजेश गंगवार,अखिलेश मिश्रा,मुकेश गोस्वामी,राठौर जी,धर्मवीर,राजवीर सिंह,गणेश पटेल, मोहित,प्रखर,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button