SportsUttar Pradesh

द्वितीय ऊषा मां स्टेट पॉवरलिफ्टिंग टूर्नामेंट का हुआ आगाज़ I

संवाददाता- प्रेम आर्यन

बरेली : बरेली द्वितीय ऊषा मां पावरलिफ्टिंग स्टेट लेवल टूर्नामेंट का आज विधिवत शुभारंभ प्रदेश सचिव राहुल शुक्ला एवं नमामि गंगे फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड प्रबंध निदेशक के.एन.सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I इस टूर्नामेंट में 57 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राहुल शुक्ला के अनुसार ऊषा मां फिटनेस सेंटर एवं एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार के द्वारा यह एक अच्छा प्रयास है, जिससे बरेली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की पावरलिफ्टिंग महिला खिलाड़ियों को एक अच्छा नया प्लेटफार्म मिला है जिससे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें I फिटनेस सेंटर के एस.पी. सिंह ने बताया कि केंद्र में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों ने इस वर्ष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग मेडल प्राप्त किए हैं जो केंद्र की उपलब्धि को दर्शाता है Iप्रदेश की 57 महिला खिलाड़ियों ने देर शाम तक करवाया अपना पंजीकरण I
9 वर्षीय रिद्धि सिंह ने भी दिखाया उद्घाटन सत्र में अपना दमखम I
खिलाड़ियों के बरेली पहुंचने पर एसोसिएशन एवं केंद्र द्वारा स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से रंजन सिंह, संजय कुमार वर्मा, संतोष पांडे, रवि सिंह, विकास सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने स्वागत किया I

Related Articles

Back to top button