SocialState NewsUttar Pradesh

गोमती किनारे घर में घुसी स्कॉर्पियो, नशे में धुत युवकों से हड़कंप

लखनऊ। गोमती नदी किनारे संकल्प वाटिका के पास रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एक मकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर के अंदर रहने वाले दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में तीन युवक और एक युवती सवार थे, जो नशे में चूर थे। कार के डैशबोर्ड पर खुली बियर की बोतल भी मिली है। स्कॉर्पियो पर उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगी थी और उस पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर भी नजर आया।

हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, घटना के तुरंत बाद कार में सवार युवती और दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button