Biz & Expo

SBI Alerts: अब इस तरह से लोगों को फंसा रहे हैं जालसाज, स्टेट बैंक ने किया अलर्ट

नई दिल्ली, State Bank of India Alert Massage: अगर आपका अकाउंट भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह खबर में आपको ध्यान देना चाहिए। हाल के कुछ दिनों में जालसाजों ने लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके बैंक से पैसे निकालने का नया पैंतरा खोज निकाला है। इस नए तरह के फ्रॉड में बहुत-से लोग फंसकर अपना पैसा गंवा रहे हैं। इसलिए, एसबीआई ने इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।

jagran

सर्वे के नाम पर हो रही धोकेबाजी

जालसाजों का समूह लोगों को एक तरह के सर्वे में भाग लेने के लिए मैसेज कर रहा है और इस सर्वे में जीतने पर उन्हें गिफ्ट कार्ड या फिर नकद इनाम दिए जाने की बात भी कही जा रही है। ऐसे में लोगों सर्वे के नाम पर अपने जरूरी डिटेल्स उन्हें दे रहे हैं और फिर फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं।

एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करने हुए कहा है की ऐसे मैसेज या सर्वे से बचना चाहिए जो आपके पर्सनल डिटेल्स की जानकारी मांगते हो। साथ ही फ्रॉड की जानकारी देने के लिए साइबर क्राइम की रिपोर्ट करनी की सहल दी गई है। 

PayNow के साथ हुई है SBI की हुई साझेदारी

जानकारी के लिए बता दें कि क्रॉस बॉर्डर भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को आसान बनाते हुए एसबीआई ने सिंगापुर की कंपनी PayNow के साथ साझेदारी की है। SBI के BHIM SBIPAY मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भारत से सिंगापुर में फंड ट्रांसफर और सिंगापुर से भारत तक फंड ट्रांसफर की अनुमति देगा। इस सिस्टम से दोनों देशों के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सभी खाताधारक फायदा उठा सकते हैं।

बता दें कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच सीमा पार भुगतान के लिए एक बुनियादी ढांचा विकसित करने में मदद मिलेगी। UPI-Paynow लिंक होने के साथ भारत और सिंगापुर में निवासी धन का रियल टाइम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button