Biz & Expo

SBI का करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, 150 मिनट तक बंद रहेंगी ये सेवाएं

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)  ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया है कि 6-7 अगस्त को उसकी डिजिटल सेवाएं कुछ घंटों तक प्रभावित रहेंगी। 

क्या कहा बैंक ने: एसबीआई ने बताया है कि मेंटेनेंस की वजह से डिजिटल सेवाएं कुछ घंटों तक प्रभावित रहेंगी। एसबीआई योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस सहित  डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 6 अगस्त को 22.45 बजे से लेकर 7 अगस्त को देर रात 01.15 बजे के बीच कुल 150 मिनट तक प्रभावित रहेंगी।मतलब ये कि आप इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करते हैं, तो परेशानी हो सकती है।

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में एसबीआई के ग्राहकों को कई बार इस परेशानी का सामना करना पड़ा है। जुलाई महीने में ही दो बार ऐसा हुआ जब एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से कामकाज ठप कर दिया। हालांकि, हर बार ये प्रक्रिया रात में चलती है तो इससे बैंक के ग्राहक कम प्रभावित होते हैं। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button