State NewsUttar Pradesh

मराठी समाज उत्तर प्रदेश ने मनाया 9वां स्थापना दिवस

लखनऊ, 7 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मराठी समाज उत्तर प्रदेश ने आज पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक मराठी गर्व के साथ अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया। यह समारोह चौक स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ, जहाँ केक काटने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज और प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई।

संघठन की नींव 7 अगस्त 2016 को माननीय पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से रखी गई थी। नेतृत्व की बागडोर उस समय श्री उमेश पाटिल जी ने संभाली थी, और तब से यह संगठन सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।

संघठन के द्वारा हर वर्ष महाराष्ट्र दिवस, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, गणेश उत्सव, और समाज सेवा से जुड़े कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विशेष रूप से चौक क्षेत्र में स्थित ‘श्री गणेश उत्सव मंडल’ वर्ष 1985 से लगातार गणेशोत्सव को भव्य रूप से मनाता आ रहा है। इस उत्सव की लोकप्रियता और ऐतिहासिकता को मान्यता देते हुए पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने इसे “लखनऊ का राजा” और “चौक का गणपती” जैसे विशेष उपाधियों से भी सम्मानित किया है। यह न केवल मराठी समाज की आस्था का प्रतीक है, बल्कि लखनऊ की सांस्कृतिक विविधता का अनमोल हिस्सा बन चुका है।

आज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के प्रमुख लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वरिष्ठ महामंत्री श्री पांडुरंग राऊत, कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री गजानन माने पाटील, श्री विश्वास पाटील, सचिन माली, सागर जाधव, विकास पाटील, संभाजी शिंदे, विष्णू चव्हाण, किसन डीसले, पोपट घोडके, और हनुमान पवार सहित कई अन्य सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संगठन की उपलब्धियों और सामाजिक योगदान को रेखांकित किया और आगामी वर्षों में समाज को और मजबूत, संगठित एवं सेवा प्रधान बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जयघोष और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

मराठी समाज उत्तर प्रदेश न केवल अपने पारंपरिक मूल्यों को संजोए हुए है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक भूमि पर एक मजबूत सामाजिक योगदानकर्ता के रूप में अपनी पहचान लगातार मजबूत कर रहा है।

Related Articles

Back to top button