SocialUttar Pradesh

TSI ने गाड़ी उठाई बदायूं रोड से और अयूब खान चौराहा पर दिखाकर कर दी सीज I

बरेली | बरेली के यातायात दरोगा कमलेश ठाकुर का एक और मामला सामने आया जिसमे उन्होंने ईको चालक सूरजपाल की गाड़ी नेकपुर चीनी मिल से उठाकर पटेल चौक से चालान दिखाकर सीज कर दिया | खुद को अफसर की बिरादरी से जुड़ा बताकर धमकाने के मामले में पीड़ित ने एस०एस०पी० से शिकायत की है | जिन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं |
करेली निवासी सूरजपाल ने बताया की टी०एस०आई० ने उनकी ईको कार बदायूं रोड पर नेकपुर चीनी मिल के पास रोकी , फिर जबरदस्ती कार लेकर पटेल चौक आ गए | अपनी मनमानी में गाड़ी का चालान कर पुलिस लाइन ले जाकर सीज कर दिया | पूरे कागजात होने की बात पर टी०एस०आई० ने धमकाया और कहा की अफसर और वो एक बिरादरी के हैं, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते, जहां चाहे वहा शिकायत कर लो | पीड़ित ने एस०एस०पी० प्रभाकर को मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की फिर एस०एस०पी० ने कारवाई का आदेश दिया जिसमे दरोगा कमलेश ठाकुर ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और जिसमे लोकेशन तक का विकल्प चयन करना होता है |
बाद मे शिकायत का पता चलने पर टी०एस०आई० ने पीड़ित को फोन करके डराया धमकाया कि मैं भी अब तुम्हारे खिलाफ केस करूंगा I
पीड़ित सूरजपाल अब बहुत ही डरा हुआ है क्योंकि वह पहले से ही कर्जे में हैं और अब उसकी गाड़ी जप्त कर ली गई I
बीते कुछ दिनों पहले भी ठाकुर साहब गुरुग्राम में कार और बरेली में चालान कर चुके हैं !

Related Articles

Back to top button
Event Services