समग्र विकास संस्थान द्वारा समुदाय बैठक के माध्यम से दिया गया बालिका शिक्षा का संदेश!
Message of girl education given by Samagra Vikas Sansthan through community meeting!
बदायूं : ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को ग्राम मीरा सराय (गिहार बस्ती) में समुदाय बैठक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना था! संस्था के कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद हनान खान ने बालिका शिक्षा के महत्वता पर चर्चा करते हुए समुदाय की महिलाओं, किशोरियों तथा बच्चों को बताया कि आज के वर्तमान युग में बालिकाओं की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है!प्रत्येक बालिका को कम से कम माध्यमिक तक की शिक्षा पूर्ण करनी चाहिए जिससे वह अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों को लेने में सक्षम बन सके! मोहम्मद हन्नान खान ने बताया कि आज से 8 -10 वर्ष पूर्व बस्ती का कोई भी बच्चा विद्यालय से नहीं जुड़ा था! संस्था द्वारा संचालित CAC के माध्यम से बच्चों मे शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न की गई! बच्चों की बुनियादी शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्हें विद्यालय से जोड़ा गया!आज उसी का परिणाम है कि के कम से 60% बच्चे प्राथमिक विद्यालय में गिहार बस्ती के नामांकित है! वर्तमान समय में बस्ती की 06 लड़कियों ने कक्षा 10 की पढ़ाई पास कर कक्षा 11 में नामांकन कराया है जो की बस्ती के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा है!बैठक के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं, तथा किशोरियों को बताया कि आज के समय में शिक्षा ही वह हथियार है जिससे किसी भी युद्ध को लड़ा जा सकता है!बैठक का संचालन संस्था की सीनियर सुपरवाइजर श्रीमती साक्षी शर्मा द्वारा किया गया! इस मौके पर संस्था की तरफ से राजकुमार शर्मा, मोहम्मद हनान खान, साक्षी शर्मा तथा सीएसी टीचर कुमारी बुशरा उपस्थित रहे I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601