Entertainment

सलमान खान की नई फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज

फैंस में जबरदस्त उत्साह, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई फिल्म का टीज़र आज आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है। मात्र कुछ ही घंटों में टीज़र करोड़ों व्यूज़ पार कर चुका है और कई देशों में ट्रेंड कर रहा है।

टीज़र में सलमान खान को एक दमदार और नए अवतार में दिखाया गया है। एक्शन से भरपूर सीक्वेंस, हाई-ऑक्टेन बैकग्राउंड म्यूज़िक और दमदार डायलॉग्स ने फैंस को दीवाना बना दिया। फिल्म में सलमान खान एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो न्याय और बदले की लड़ाई लड़ता है। उनकी स्टाइल, एंट्री सीन और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को फिर से “मेगास्टार” मोड में पहुंचा दिया है।

टीज़र लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करेगी। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि कहानी में नए प्रयोग, बड़े सेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्शन तकनीकें शामिल की गई हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने #SalmanTeaserStorm, #SalmanKhanNewMovie जैसे हैशटैग ट्रेंड करा दिए हैं। दर्शकों का कहना है कि यह टीज़र उनकी पिछली कई फिल्मों से “सबसे अलग” और “सबसे पावरफुल” है।

फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और सिनेमाघरों में इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर भी फैंस पहले से ही उत्साहित हैं। स्रोतों के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर अगले महीने रिलीज किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button