EntertainmentReligious

सलमान खान ने परिवार संग की गणपति आरती, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई, 28 अगस्त।
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ गणपति बप्पा की आराधना करते नज़र आए। इस मौके पर परिवारजनों ने परंपरागत ढंग से गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर भव्य आरती का आयोजन किया।

सोशल मीडिया पर सलमान खान द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उनके परिवार की भक्ति और श्रद्धा स्पष्ट झलक रही है। वीडियो में सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान, बहनोई आयुष शर्मा, माता सलमा खान और परिवार के अन्य सदस्य भी आरती करते दिखे। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।

  • फैंस ने सलमान खान को “संस्कारी स्टार” और “फैमिली मैन” कहा।
  • कई यूज़र्स ने लिखा कि सलमान खान का यह आध्यात्मिक रूप उनके स्टारडम से कहीं ज़्यादा दिल को छू लेने वाला है।
  • वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान के घर गणेशोत्सव का आयोजन बेहद खास रहा। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कुछ करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस मौके पर मौजूद थे। घर को सुंदर फूलों और रोशनियों से सजाया गया था।

  • एक फैन ने लिखा— “सलमान भाई का ऐसा रूप देखकर दिल खुश हो गया।”
  • दूसरे ने कमेंट किया— “गणपति बप्पा मोरया! भाईजान रियल हीरो हैं।”
  • कई लोगों ने इसे “प्योर पॉजिटिव वाइब्स” वाला वीडियो बताया।

Related Articles

Back to top button