Politics

सेक्रेड हाट्र्स की जूनियर गल्र्स सेमीफाइनल में

13 वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप का शुभारम्भ हुआ।

बरेली : सी.बी.एस.सी. स्कूलस् की 73 टीमों ने अपने-अपने वर्गों में प्रतिभााग किया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और कुशाग्र बुद्धि के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व अनादिकाल से रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सेक्रेड हाट्र्स स्कूल न केवल पढ़ाई बल्कि खेल की दुनिया में भी विगत कई वर्षाें से अपना परचम लहरा रहा है। जिसमें ’वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप’ का आयोजन इस विद्यालय की उत्कृष्टता का परिचायक बना हुआ है। वाॅलीबाॅल खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन किसी ईश्वरीय साक्षात्कार से कम नहीं है। कई वर्षों से इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या में लगातार अभिवृद्धि हो रही है। तीन दिवसीय इस मेगा शो का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि श्री जे.एस. द्विवेदी (सेंटर हेड स्पोट्र्स अथाॅरिटी आॅफ इंडिया) के कर कमलों द्वारा क्रीड़ा प्रांगण में वाॅलीबाॅल उछाल कर किया गया। इस अवसार पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ अंडर-19 बालक वर्ग में माधव राव सिंधिया और जी0डी0 गोइन्का स्कूल के खिलाड़ियों के बीच हुआ। जिसमें आपसी सूझबूझ और बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए माधव राव सिंधिया ने सीधे सेटों में 2-0 के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया। द्वितीय मुकाबला अंडर-19 बालिका वर्ग में पुलिस माॅडर्न स्कूल नकटिया और बेदी इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाओं के बीच हुआ, जिसमें पुलिस माॅडर्न स्कूल नकटिया ने बेदी इंटरनेशनल स्कूल स्कूल की बालिकाओं कोे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर इस मुकाबले में 2-0 से विजय प्राप्त की। जूनियर अंडर-14 बालक वर्ग में जिंगल बेल्स स्कूल ने राधा माधव को 2-1 से पराजित कर विजय प्राप्त की। अंडर-14 बालिका वर्ग में महामाया विहार स्कूल ने महर्षि विद्या मंदिर को 2-1 से पराजित किया। अंडर-14 बालक वर्ग में सेक्रेड हाट्र्स स्कूल ने जयपुरिया स्कूल बरेली को 2-1 से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। इस वर्ष 73 टीमें VSM 2024 ट्राॅफी के लिए मैदान में हैं जिसमें 27 टीमें सीनियर बालक वर्ग, 15 टीमें सीनियर बालिका वर्ग और 31 टीमें जूनियर वर्ग की हंै। प्रत्येक वर्ष टीमों की बढ़ती संख्या से इस टूर्नामेन्ट की लोकप्रियता का अन्दाजा लगाया जा सकता है। निश्चय ही यह टूर्नामेन्ट विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का परिचायक है।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती राधा सिंह जी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
कार्यकारी निदेशक श्री निर्भय बेनीवाल ने टीम प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या डाॅ. उर्मिला वाजपेयी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जीत के लिए एक दूसरे की खुशी का ध्यान रखते हुए जीत कैसे हासिल की जा सकती है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण ये खेल के मैदान हैं। जहाँ हम स्वयं के लिए ही नहीं बल्कि अपनों के लिए खेलते हैं और ये अपनेपन का भाव सारे सुखों का मूल है।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिन को सभी वर्गों के क्वार्टर फाइनल व सेमी फाइनल मैंच खेले जायेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में निर्णायक मंडल की ओर से योगेश राठी, अंकित सिंह, एस.एस. बिष्ट, रिंकू गोम्स, शाहनवाज़ खान, सुभाषचन्द्र भगत, सुनील कुमार सिंह , अनुपम शुक्ला , नेहा पाण्डेय, गौरव ,मयंक, सशमिता आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
Event Services