मुरादाबाद के सबीह खान बने Apple के नए COO, जिले को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

लखनऊ/मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां जन्मे भारतीय मूल के टेक्नोक्रेट सबीह खान को दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple Inc. का नया मुख्य संचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया गया है। यह पद Apple में CEO टिम कुक के बाद सबसे अहम माने जाता है।
सबीह खान, जिन्होंने Apple में करीब तीन दशक तक काम किया है, अब COO जैफ विलियम्स की जगह लेंगे। कंपनी ने यह घोषणा करते हुए उन्हें “Apple की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के मुख्य आर्किटेक्ट” बताया।
सबीह खान का जन्म वर्ष 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिंगापुर में प्राप्त की और फिर अमेरिका के Tufts University से मेकेनिकल इंजीनियरिंग व इकोनॉमिक्स में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मास्टर डिग्री प्राप्त की।

उनका करियर GE Plastics में इंजीनियर के रूप में शुरू हुआ। बाद में उन्होंने 1995 में Apple जॉइन किया और तब से कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला, मैन्युफैक्चरिंग, प्लानिंग और पर्यावरणीय पहल में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सबीह खान ने Apple की सप्लाई चेन को न केवल तकनीकी रूप से सुदृढ़ किया बल्कि उसे पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अग्रणी बनाया। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपने कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक घटाया और सस्टेनेबिलिटी को मुख्य रणनीति का हिस्सा बनाया।
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह की प्रशंसा करते हुए उन्हें “एक दूरदर्शी रणनीतिकार और विश्वसनीय नेता” बताया। उन्होंने कहा कि सबीह के नेतृत्व में Apple का संचालन तंत्र और अधिक मजबूत होगा।
सबीह खान की यह उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार और Apple के लिए नहीं, बल्कि मुरादाबाद और पूरे उत्तर भारत के लिए गौरव की बात है। जिले का नाम अब वैश्विक स्तर पर तकनीकी नेतृत्व में भी जुड़ गया है।
सबीह खान की नियुक्ति एक प्रेरणास्पद कहानी है कि कैसे एक छोटे शहर से निकलकर वैश्विक तकनीकी दिग्गज कंपनी में शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचा जा सकता है। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601