EntertainmentSocial

हाथों में लाल चूड़ा पहने रुबीना दिलैक ने पारस छाबड़ा के साथ शेयर की ये रोमांटिक फोटो

‘बिग बॉस 14’ विनर रुबीना दिलैक इन दिनों काफी बिज़ी चल रही हैं। ढेर सारे इंटरव्यूज़ और पार्टी के बीच रुबीना ने अपने एक गाने की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस सॉन्ग में वो बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के साथ नज़र आने वाली हैं। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पारस के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

रुबीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पारस के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं। इस फोटो में रुबीना ने हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहन रखा है और उन्होंने पारस के चेहरे पर हाथ रखा हुआ है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो क्रू के साथ नज़र आ रही हैं। इस फोटो में वो और पारस क्रू मेंबर्स के साथ मॉनिटर में कुछ देखते दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वापस आकर बहुत खुश हूं… कुछ बहुत स्पेशल आने वाला है’। रुबीना और पारस की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज़ के अलावा फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रुबीना और पारस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पारस पियानो बजाते दिख रहे हैं और रुबीना उनके पास बैठी नज़र आ रही हैं। ये वीडियो भी शूटिंग के दौरान का ही है।

आपको बता दें कि रुबीना दिलैक एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में वो बिग बॉस 14 में नज़र आईं और वहां शो की विजेता बनकर निकलीं। रुबीना का बिग बॉस 14 का सफर 143 का रहा। एक्ट्रेस ने शो की शुरुआत में ही बिग बॉस हाउस में कदम रखा था उसके बाद एक-एक कंटेस्टेंट को कड़ा मुकाबला देते हुए उन्होंने बिग बॉस 14 की विनर होने का ख़िताब अपने नाम किया। बिग बॉस 14 से बाहर आकर रुबीना लगातार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button