GovernmentUttar Pradesh

झांसी में सड़क निर्माण से संबंधित पांच कार्यों हेतु 82.57 लाख रूपये मंजूर

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में सड़क निर्माण से संबंधित पांच कार्यों हेतु कुल 82.57 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि जिलाधिकारी, झांसी के निवर्तन पर रखी गयी है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, झांसी को प्रेषित कर दी गई है।
जारी शासनादेश के अनुसार विधान सभा क्षेत्र गरौठा में सी0सी0 संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 19.85 लाख रूपये, एआरएच गुरसरांय से नहर की पटरी रामनगर गुरसराय रोड की ओर सी0सी0 संपर्क मार्ग हेतु 20.67 लाख रूपये, ब्लाक मोठ के ग्राम पहाडपुरा में कुटी माता मंदिर होते हुए हनुमान जी के मंदिर की ओर सी0सी0 संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 14.39 लाख रूपये, विधान सभा क्षेत्र गरौठा रोड से विजय प्रजापति के मकान तक सी0सी0 संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 13.14 लाख रूपये तथा ब्लाक गुरसराय के ग्राम गुढा में तपोभूमि विश्वामित्र मेला ग्राउण्ड से नदी की ओर सी0सी0 संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 14.52 लाख रूपये मंजूर किये गये है।

Related Articles

Back to top button