GovernmentUttar Pradesh

02 मानसिक मंदित गृहों के संचालन योजना के अंतर्गत लखनऊ हेतु  238.50 लाख रूपये मंजूर

प्रदेश सरकार ने महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित मानसिक मंदित गृहों के संचालन योजना के अंतर्गत जनपद लखनऊ में 100-100 क्षमता के दो महिला मानसिक मंदित गृहों के संचालन हेतु 238.50 लाख रूपये मंजूर किये हैं। इस योजना के तहत प्राविधानित धनराशि 477 लाख रूये के सापेक्ष यह धनराशि प्रथम छमाही हेतु मंजूर की गई है। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, महिला कल्याण के निवर्तन पर रखी गई है। जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, महिला कल्याण को प्रेषित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वैच्छिक संगठन के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की मानसिक मंदित महिलाओं हेतु महिला गृहों का संचालन किया जाता है

Related Articles

Back to top button