GovernmentUttar Pradesh

गोरखपुर में सड़क निर्माण से संबंधित कार्य हेतु 1927.93 लाख रूपये मंजूर

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में सड़क निर्माण से संबंधित कार्य हेतु 1927.93 लाख रूपये प्रथम किश्त के रूप में मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, गोरखपुर के निर्वतन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, गोरखपुर को प्रेषित कर दी गयी है।
शासनादेश के अनुसार मंजूर की गयी धनराशि से जनपद गोरखपुर मे रामगड़ ताल के किनारे पैडलेगंज से आर के वी के तक ताल रिंग रोड हेतु चार लेन में सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा। इस कार्य हेतु कुल मंजूर धनराशि 5508.37 लाख रूपये के सापेक्ष यह धनराशि मंजूर की गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकारण को इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

Related Articles

Back to top button