रोटरी क्लब ने श्री पियूष सिंह चौहान को युवा एवं साक्षरता निदेशक के रूप में नियुक्त किया

रोटरी क्लब ने श्री पियूष सिंह चौहान को युवा एवं साक्षरता निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में रोटरी सदस्यता पिन प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
यह पिन सेवा और समाज परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्री चौहान के निरंतर प्रयास रोटरी क्लब की सोच—सेवा से समाज निर्माण—को सशक्त करते हैं।
सम्मान प्राप्त करते हुए श्री पीयूष सिंह चौहान ने कहा “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं रोटरी क्लब के साथ मिलकर युवाओं के उत्थान और साक्षरता के क्षेत्र में सार्थक योगदान देने के लिए तत्पर हूं।”
रोटरी क्लब श्री पियूष सिंह चौहान को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता है और उनके नेतृत्व में समाज सेवा की दिशा में नए आयाम स्थापित होने की आशा करता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601