UP कैडर के दो IAS अफसरों रोशन जैकब और प्रशांत शर्मा को मिला ई-गवर्नेंस अवॉर्ड, योगी सरकार से इसलिए मिली तारीफ
यूपी कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को ई गवर्नेंस अवॉर्ड मिला है। डॉक्टर रोशन जैकब को चंदौली ब्लैक राइस की फील्ड में अवॉर्ड मिला है। वहीं प्रशांत शर्मा को इनोवेशन फॉर इंप्रूविंग पब्लिक एक्सपीरियंस कुंभ मेला में पुरस्कार मिला है। साथ ही यहां जानिए कि ई-गवर्नेंस किसे कहा जाता है।
उत्तर प्रदेश कैडर के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को ई-गवर्नेंस अवॉर्ड मिला है। आईएएस डॉक्टर रोशन जैकब (Roshan Jacab) को चंदौली ब्लैक राइस की फील्ड में अवॉर्ड मिला है। वहीं शर्मा प्रशांत को इनोवेशन फोर इंप्रूविंग पब्लिक एक्सपीरियंस कुंभ मेला में पुरस्कार मिला है। ये दोनों ही अफसर अपनी बेहतर कार्यशैली की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसके साथ ही अपने कार्यों का निर्वाहन भी बखूबी निभाते हैं। बता दें कि सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करना इलेक्ट्रॉनिक शासन (ई-गवर्नेंस) कहलाता है।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जन्मी यूपी कैडर 2004 बैच की आईएएस अधिकारी डॉक्टर रोशन जैकब एक साथ दो-दो विभागों का कार्यभार बेहद अच्छे तरीके से निभा चुकी हैं। उन्होंने कोरोना काल में कोविड नियंत्रण का जिम्मा भी बखूबी निभाया था। वहीं साल 2013 में गोंडा जिले में एलपीजी वितरण के काम को सुचारु करने और 2014 में कानुपर नगर जैसे शहरी इलाके में लोगों की समस्या सुलझाने के लिए रोशन जैकब का नाम लिया जाता है। इसके अलावा यूपी माइनिंग डिपार्टमेंट की पहली महिला डायरेक्टर भी बनीं थी।
कोरोना के दौरान बनाई थी वेबसाइट
यूपी कैडर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत शर्मा भी सुर्खियां में रहते हैं। उन्हें इनोवेशन फॉर इंप्रूविंग पब्लिक एक्सपीरियंस का अवॉर्ड मिला है। वहीं कोराेना महामारी में लॉकडाउन के दौरान उनके पास कुछ कमी थी। लेकिन उसके बावजूद महामारी पर गलत सूचनाओं से लड़ने में देशवासियों की मदद करने के लिए प्रशांत ने एक वेबसाइट शुरू की थी। प्रशांत ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर coronajankari.in नाम से एक वेबसाइट बनाई थी। इसका उद्देश्य यह था कि लोगों के बीच कोई गलत सूचना न फैले। अशिक्षित समाज को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की थी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601