Uttar Pradesh

‘रिवाल्वर गर्ल’ प्रियंका मिश्रा को फिर बनाया आरक्षी, दो दिन में बर्खास्त,यूपी पुलिस के बाबू ने नियम रखे ताक पर|

जांच रिपोर्ट को मुख्यालय न भेजकर लिपिक ने अधिकारी को किया भ्रमित। पुलिस कमिश्नर ने किया बाबू को निलंबित। 2021 में वीडियो रहा था चर्चा में। पुलिस में 2020 में भर्ती हुई थी प्रियंका मिश्रा। आगरा में मिली थी तैनाती। प्रियंका मिश्रा को तत्कालीन एसएसपी मुनिराजजी ने वीडियो चर्चा में आने के बाद किया था लाइन हाजिर जिसके बाद इस्तीफा दे दिया था।

आगरा। दो वर्ष पूर्व वर्दी में सरकारी रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाकर चर्चा में आई महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा को बाबू ने नियमों से खिलवाड़ कर दोबारा नौकरी दिला दी थी। 18 अक्टूबर को नौकरी मिलने के 48 घंटे बाद ही धोखाधड़ी का खुलासा हो गया और उसकी नौकरी दोबारा चली गई।

उसका इस्तीफा मंजूर होने के बाद दोबारा नौकरी पर रखने के आवेदन पर जांच के बाद बिना पुलिस मुख्यालय सूचना दिए दोबारा नौकरी में नियोजित करने का आदेश जारी करने वाले लिपिक जितेंद्र को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

2020 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हुई थी

कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा 2020 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हुई थी। ट्रेनिंग के बाद उन्हें आगरा के मदन मोहन गेट थाने पर तैनाती मिली थी। महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा द्वारा अगस्त 2021 माह में वर्दी पहनकर नौकरी के समय में थाने के एक दारोगा की रिवाल्वर हाथों में लेकर फिल्मी संवाद पर एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित किया गया था।

Related Articles

Back to top button