फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली में रिटेल एम्प्लॉयी डे का उमंग भरा उत्सव

12 दिसम्बर 2025: फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली में रिटेल एम्प्लॉयी डे का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस अवसर पर मॉल के प्रमुख स्टोर्स लाइफ़स्टाइल, पैंटालून, स्मार्ट बाज़ार, रेमंड्स, सैमसंग, एलपी, टाइम ज़ोन और अन्य स्टोर्स के स्टोर मैनेजर्स ने फ़ीनिक्स मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर केक काटा और सभी टीम सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग से हुई। इसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों ने साथ मिलकर रिफ्रेशमेंट का लुत्फ़ उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य रिटेल कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और सेवा भावना की सराहना करना था।
इस अवसर पर फ़ीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर नॉर्थ श्री संजीव सरीन ने कहा, “रिटेल स्टाफ हमारे व्यवसाय की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और लगन से ही ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलता है और ब्रांड की पहचान मजबूत होती है। फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल हमेशा अपने कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करता रहा है। बरेली में आयोजित इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच सहयोग और उत्साह की भावना को और मजबूती दी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




