State NewsUttar Pradesh

गणतंत्र दिवस सम्मान – यूपी पुलिस को 90 पदक

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वीरता, उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण के लिए यूपी पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मियों को कुल 90 पदकों से सम्मानित किया गया है। इन सम्मानों में राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक और विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं, जो अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आतंकवाद व संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई, आपदा प्रबंधन, वीआईपी सुरक्षा तथा जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए गए हैं।

पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने कठिन और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में अपने साहस, सूझबूझ और निष्ठा का परिचय देते हुए जनहित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और आपात स्थितियों में त्वरित राहत पहुंचाने में इन अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है।

इस अवसर पर राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस बल की मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इन सम्मानों से पुलिसकर्मियों का मनोबल और बढ़ेगा तथा वे भविष्य में भी प्रदेश में मजबूत कानून-व्यवस्था, नागरिकों की सुरक्षा और निष्पक्ष पुलिसिंग के लक्ष्य को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button