ऋषिकेश में नए ट्रांजिट कैंप में 15 से 20 मई के बीच शुरू होंगे पंजीकरण, आठ काउंटर होंगे तैयार
चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईएसबीटी रोड स्थित नए ट्रांजिंट कैंप का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस बार नए ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी।
नए ट्रांजिट कैंप में 15 से 20 मई के बीच चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। पंजीकरण के लिए आठ काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पंजीकरण काउंटरों के बाहर धूप से बचाव के लिए 200 यात्रियों की क्षमता वाली कैनोपी भी बनाई जाएगी। ट्राजिंट कैंप में यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी।
चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईएसबीटी रोड स्थित नए ट्रांजिंट कैंप का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस बार नए ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी। चारधाम यात्रा प्रशासन के व्यैक्तिक अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 से 20 मई के बीच ट्रॉजिंट कैंप में आठ पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रांजिंट कैंप में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
बताया कि पंजीकरण काउंटरों के बाहर परिसर में एक बड़ा कैनोपी लगाया जाएगा। कैनोपी की क्षमता 200 यात्रियों की होगी। बताया कैनोपी में यात्रियों के बैठने के लिए बैंच भी लगाए जाएंगे। पंजीकरण काउंटर के बाहर यात्रियों भीड़ का नियंत्रित करने के लिए बैरिकैड की व्यवस्था होगी। पंजीकरण के दौरान अव्यवस्था न होने इसलिए काउंटरों के बीच रेलिंग भी बनाई जाएगी। अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परिसर में छह आरओ वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। बताया कि ट्रांजिट कैंप में और आसपास यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था भी होगी।
ट्रांजिंट कैंप में मिलेगी यह सुविधा
– ऑनलाइन पंजीकरण
– ठंडा आरओ का पानी (छह)
– कैनोपी (धूप से बचाव के लिए)
– शौचालय
– कैंटीन
– दुकानें
– ठहरने की व्यवस्था (96 बेड)
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601