GovernmentUttar Pradesh

माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की प्रदेशीय बैठक

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की प्रदेशीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता में ए०पी० सेन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कॉलेज, चारबाग लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को उसी संवर्ग में नियुक्ति प्रदान किए जाने के फैसले पर रोष व्यक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान ने कहा कि परिचारक संवर्ग के साथ सौतेला, भेदभाव पूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से शिक्षणेत्तर कर्मियों को कैशलैस चिकित्सीय सुविधा, उपार्जित अवकाश का राशिकरण एवं प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व दिए जाने का शासनादेश जारी किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का महासंघ में विलय करते हुए आलोक सिंह चौहान को शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं संतोष सिंह को प्रदेश सचिव घोषित किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय द्विवेदी ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का अयोध्या में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। बैठक में प्रदेश महासचिव अवधेश मिश्र ने संचालन करते हुए अयोध्या सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदेश सचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, लखनऊ में पचास प्रतिशत पदोन्नति कोटे के अंतर्गत रिक्त लिपिक पद पर पात्र कर्मचारी राजेन्द्र मिश्र को पदोन्नति दी जाय। इस अवसर पर शैलेन्द्र गिरि, रमेश कुमार पाल, अमलेश्वर नारायन सिंह, दीपेश श्रीवास्तव, प्यारे लाल, अवधेश सिंह तोमर, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, लाल सुधाकर,लाल चन्द सरोज, प्रमोद कुमार, देव कुमार,रणवीर सिंह,सुदेश चतुर्वेदी , चंद्रसेन, दिनेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button