State NewsUttar Pradesh
” सादर आमंत्रण श्री शिवाय नमस्तुभ्यं “

आप सभी श्रद्धालुजनों को सादर सूचित किया जाता है कि ।।श्री राम जानकी मंदिर।। में श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रातः एवं रात्रि महाआरती का आयोजन प्रतिदिन हो रहा है।
इसी क्रम में, सभी भक्तगणों की आस्था एवं अनुरोध पर भोलेनाथ की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
आपसे आग्रह है कि इस पवित्र यात्रा में सपरिवार सम्मिलित होकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान:
श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर वापसी श्री राम जानकी मंदिर तक
समय:
सायं 5:30 बजे से नगर भ्रमण यात्रा प्रारंभ
रात्रि 8:00 बजे महाआरती
दिनांक:
3 अगस्त 2025 (रविवार)
आपकी पावन उपस्थिति सादर वंदनीय होगी।
हर हर महादेव!



