Uttar Pradesh

’ग्राम नंदलालपुर, कन्नौज के 212 खातेदारों को 33 वर्ष बाद हस्तगत कराए गये अभिलेख

अपर चकबंदी आयुक्त श्री अनुराग पटेल ने बताया कि चकबन्दी योजना के अन्तर्गत जनपद कन्नौज की तहसील छिबरामऊ के ग्राम नन्दलालपुर में धारा-4क (2) के अन्तर्गत चकबन्दी प्रसार की विज्ञप्ति दिनांक 10.07.1980 को जारी हुई। चकबन्दी प्राधिकारियों/ कार्मिकों द्वारा ग्राम में अथक परिश्रम करते हुए ग्राम का कब्जा परिवर्तन वर्ष 1985 में पूर्ण किया गया। ग्राम के कब्जा परिवर्तन के उपरान्त वर्ष 1990 में फतेहगढ़ स्थित फूस बंगला में हुए अग्निकाण्ड में ग्राम के अभिलेख जल गये थे। ग्राम के अभिलेख पुनर्निमित करने के सम्बन्ध में निदेशालय स्तर से एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी। उक्त समिति की प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विज्ञप्ति दिनांक 10 जुलाई, 1980 को प्रभावी करते हुए ग्राम में चकबन्दी क्रियाएं संचालित करायी गयी। ग्राम में वर्तमान कब्जे के आधार पर अन्तिम अभिलेख तैयार कराते हुए ग्राम के 212 खातेदारों को 33 वर्ष बाद अभिलेख हस्तगत कराये गये। अन्तिम आधार अभिलेख तैयार होने से ग्रामवासियों को अभी तक अवरूद्ध शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होना प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि 47 वर्षाे बाद श्री जी० एस० नवीन कुमार, चकबन्दी आयुक्त, उ.प्र. की निरन्तर गहन विभागीय समीक्षा के फलस्वरूप ग्राम नन्दलालपुर के किसान जो भूमि होते हुए भी अधिकार अभिलेख न होने के कारण भूमिहीन रहें और सरकारी योजनाओं से वंचित रहें, को अधिकार अभिलेख उपलब्ध कराकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटना सम्भव हो सका।

Related Articles

Back to top button