SocialState NewsUttar Pradesh

सखी लेडीज क्लब द्वारा रंग पंचमी का आयोजन …

संवाददाता- प्रेम आर्यन

बरेली : सखी लेडीज क्लब द्वारा होली के उपरांत रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं बांके बिहारी के मंडल अध्यक्ष मोहित अरोड़ा का क्लब के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया I कार्यक्रम में सभी ने खूब उत्साह के साथ होली के गीतों पर डांस किया होली के पकवानों का लुत्फ उठाया होली के रंगों की तरह सभी के जीवन में खूब सारे रंग बने रहे ऐसी प्रभु से कामना की सखी लेडीज क्लब द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी I विभिन्न प्रकार के गेम खेले गये कार्यक्रम में रचना सक्सेना,अर्चना ,रिचा ,झरना, शिवांगी, ज्योति, मुस्कान, ईशा, सुमन, अंजलि ,किरण,शिल्पी ,शिवानी उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button