NationalUttar Pradesh

उत्साह से लबरेज रामदूतो ने किया अक्षत वितरण

गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बैंड-बाजों की धुन पर धिरके रामभक्त

बरेली : राजेंद्र नगर गुलमोहर पार्क कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कॉलोनी वासियों के बीच में अक्षत वितरण का भव्य कार्यक्रम किया गया। भव्य कार्यक्रम भाजपा महानगर मंत्री नीलम रस्तोगी औरमनीष जी ने किया कॉलोनी वासियों ने आए हुए राम भक्तों का अत्यंत हृदय से स्वागत किया। परिवारों नेआए हुए राम भक्तों की आरती उतारी जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही थी मालाएं पहनाई गई और मिठाइयों से स्वागत किया गया। राम भक्त जय श्री राम के नारे लगाते हुए अत्यंत उत्साह के साथ पूरी कॉलोनी में भ्रमण कर रहे थे। राम भक्तों में महिलाओं की संख्या अत्यंत अधिक रही और इस अवसर पर महानगर प्रचारक मयंक जी, भाजपा नेता गुलशन आनंद, लोकेश कालरा, सज्जन नरीमन भी उपस्थित रहे। आज कार्यक्रम में शोभा अग्रवाल, प्रतिभा शिल्पी , रचना सक्सेना, तरुण, शिखा , पूनम त्रिपाठी, रूबी, आशा मेहंदीरत्ता, राम श्याम मिठवानी, विपिन भाटिया, चेतन जेटली, प्रदीप सक्सेना, सचिन खंडेलवाल की प्रमुख रूप से सम्मिलित रहा।

Related Articles

Back to top button