GovernmentUttar Pradesh

राम मंदिर के नाम पर साइवर ठग लगा सकते हैं चूना ,पुलिस ने लोगों से सावधान रहने के लिए की अपील

राम मंदिर के नाम पर साइवर ठग लगा सकते हैं चूना ,पुलिस ने लोगों से सावधान रहने के लिए की अपील

 साइबर अपराधियों ने ठगी करने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर फ्री रिचार्ज करने व प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने के बहाने से साइबर ठग भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रह रहे है। फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके अलावा भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, कम्पनियां, अन्य शैक्षणिक संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को इन अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

साइबर ठग आपके मोबाइल फोन या सोशल मीडिया खातों पर राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर सरकार की स्कीम बताकर आपके पास फ्री में मोबाइल फोन रिचार्ज करने का मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें साइबर अपराधी आपके पास एक लिंक भेजेंगे और उस लिंक पर क्लिक करके फ्री में रिचार्ज करने का लालच देंगे। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर साइबर अपराधियों का नियंत्रण हो सकता है और साइबर अपराधी आपकी सारी जमा पूंजी को कुछ ही क्षणों में आपके खाते से उड़ा सकते हैं इसलिए इस प्रकार के मैसेजों पर विश्वास न करें और साइबर सुरक्षित रहें।

इंटरनेट का प्रयोग करते समय आपको किसी वेबसाइट पर प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का मैसेज दिखाई दे सकता है। उसके एक लिंक भी दिखाई दिया हो सकता है। प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का लालच व दिए गए लिंक पर क्लिक करना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसलिए इंटरनेट पर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज देखकर उस को अनदेखा कर दें। क्योंकि कोई भी धार्मिक संस्थान प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने का दावा नही करती हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services