SocialUttar Pradesh

वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल से भारती भवन पर मिले राम लाल जी

देश के वंचितों को आरक्षण का लाभ मिले यह सोच संघ की है , डॉक्टर मोहन भागवत जी ने जब कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए तब कुछ वर्ग के लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया।
यह बात भारती भवन में वाल्मीकि, धानुक और बसोर समाज के शिष्टमंडल के समक्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख राम लाल (पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री) ने कही।


बैठक में चंदन लाल वाल्मीकि ने वंचितों के कई सामाजिक मुद्दे में मुख्यता आरक्षण में उपवर्गीकरण, राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग की रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार लागू करने, लखनऊ की धानुक समाज की बस्ती नहर किनारे हैदर कैनाल छितवापुर पैजाबा के ध्वस्तिकरण पर रोक लगाने, लवकुश नगर बस्ती के स्वामित्व के पट्टे,बिजनौर जिले की नगर पंचायत जलालाबाद के राजू वाल्मीकि और बदायूं जिले की नगर पंचायत रुदायन के कालीचरण सफाई कर्मचारी की मनमाने ढंग से सेवामुक्त करने, मंडी परिषद की मंडियों में ठेका सफाई व्यवस्था के इस्टीमेट में न्यूनतम मजदूरी और ईपीएफ एसआई को लागू न करना, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की स्कीमों को 2017 से उत्तर प्रदेश में बंद स्कीमों को को पुनः चालू कराने जैसी आदि समस्याओं को रखा।
जिस पर रामलाल जी ने प्रशांत भाटिया को उचित कार्यवाही के लिए हर समस्या का अलग अलग पत्र सौंपने को कहा।


राम लाल जी ने कहा कि वाल्मीकि समाज को झाड़ू छोड़ स्वरोजगार के लिए स्वाभिलाबी भारत, स्टैंडअप इंडिया, एनएसकेएफडीसी जैसी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज की उपेक्षा हुई है, लेकिन संघ परिवार सदैव उपेक्षित वाल्मीकि कमरों के साथ है। बैठक में सुरेश प्रान्त प्रमुख सम्पर्क, प्रशांत भाटिया ने विचार रखे।
बैठक से पूर्व रामलाल जी को
वंचितों के शिष्टमंडल में परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल वाल्मीकि, देवीदीन भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति, अनील दीवान वाल्मीकि संस्थापक वाल्मीकि समाज जन चेतना मंच, जगदीश अटल वाल्मीकि महामंत्री लखनऊ महानगर कर्मचारी यूनियन, राम कुमार बागी प्रांतीय उपाध्यक्ष एस सी मोर्चा, अभिषेक दीवान क्षेत्रीय मंत्री एससी मोर्चा, पवन चौधरी, अंकित धानुक, राज विमल, सचिन वाल्मीकि, गोलू वाल्मीकि , कुंवर विकेंस, मौजूद रहे।


बैठक से पूर्व वाल्मीकि समाज के प्रतिनिध मंडल की ओर से मुख्य अतिथि रामलाल जी को भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा, श्रीराम जी अंकित अंगवस्त्र, पुष्प, स्वच्छकार जातियों का मकड़जाल पुस्तक भेंट की
अतिथि की ओर से चन्दन लाल वाल्मीकि को लोकमाता अहिल्याबाई बाई होलकर की पुस्तक भेंट की।
बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने राज किशोर प्रान्त प्रमुख सामाजिक समरसता गतिविधि से भी सामाजिक उनयन के लिए वार्ता हुई।

Related Articles

Back to top button