Government

आर-फ्रैक द्वारा 16 अक्टूबर  से 31दिसम्बर तक खाद्य प्रसंस्करण पदार्थों की जांच में दी जायेगी विशेष छूट

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत संचालित क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फ्रैक), लखनऊ के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक खाद्य प्रसंस्करण पदार्थों की जांच में विशेष छूट  दिये जाने का निर्णय लिया गया है। 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न प्रकार की सम्बन्धित सुविधायें सभी जनमानस को विशेष रियायाती दरों/ निरूशुल्क दिये जाने का प्रावधान किया गया गया है। मिलावटी जॉच एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी सुविधायें आम जनमानस को विशेष रूप से  दी जायेंगी।

’खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जॉच सुविधा’ ,ग्रहणियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों, एफ०पी०ओ०, स्टार्टअप, विश्वविद्यालयों को इस इस विशेष सत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच न्यूनतम शुल्क रू-50 प्रति सैम्पल की दर से किये जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
’खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जॉच सुविधा’
खाद्य पदार्थ निर्माताओं / उद्यमियों को क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फ्रैक) द्वारा निर्धारित शुल्क पर खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता जॉच पर 50 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी।

’गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले छात्र/छात्राओं महिलाओं, युवकों को निरूशुल्क प्रशिक्षण सुविधायें’

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले छात्र/छात्राओं, महिलाओं, आदि को आर-फ्रैक द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा, यह छूट 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फैक), लखनऊ वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 तक प्राप्त कर सकते / सकती हैं।

Related Articles

Back to top button