GovernmentHaryanaPunjab

पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा शहीदी पखवाड़े के दिनों में आस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने जाना निंदनीय: शिरोमणी अकाली दल

चंडीगढ़/24दिसंबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहीदी पखवाड़े के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा आॅस्ट्रेलिया में छुटिटयां मनाने के लिए जाने की आज कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने जोर देकर कहा कि हालांकि किसान आंदोलन लगभग एक साल से चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री को इस मुददे का समाधान करने की जरा भी परवाह नही है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि यह बेहद चैंकाने वाली बात है कि भगवंत मान ने ऐसे समय में नए साल की पार्टी मनाने का फैसला किया जब पंजाबी चुपचाप श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजाद जो पोह माह के दौरान शहीद हुए थे, उनको श्रद्धांजलि देकर शहीदी पखवाड़ा मना रहे हैं।

अकाली नेता ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के लिए बेहद शर्मनाक बात है कि उन्होने किसानों से बात करने और प्रधानमंत्री से बात करके उनकी शिकायतों का समाधान करने की भी जहमत नही उठाई, बल्कि राजनीतिक बयान दिया कि केंद्र को किसानों की चिंता नही है। उन्होने कहा कि पंजाबियों ने अपने मुददों का समाधान करवाने के लिए ही भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री चुना था, लेकिन ऐसा करने के बजाय वह हर मुददे पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं।

सरदार कलेर ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में 24 फसलों के लिए एमएसपी लागू करने में भी विफल रहे, हालांकि 2022 के चुनावों से पहले ये आप नेता दावा कर रहे थे कि वे पांच मिनट के भीतर एमएसपी लागू कर देेंगें और उनके पूर्व मंत्री ने इसकी घोषणा भी की थी।

सरदार कलेर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह चार साहिबजादों को श्रद्धाजंलि देने के साथ-साथ किसानों के मुददों और राज्य के सामने आने वाली अन्य सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत राज्य में वापिस लौट आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button