लखनऊ के SGPGI में CM योगी आदित्यनाथ के लिए एहतियातन बेड रिजर्व

कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेशन में चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ में भी बेड रिजर्व हैं। सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वास्थ्य सामान्य है।

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ मे एहतियातन बेड रिजर्व कर लिया गया है। माना जा रहा है कि जरूरत पडऩे पर उनको सेल्फ आइसोलेशन से वहां की शिफ्ट किया जा सकता है। उनका संजय गांधी पीजीआइ का रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर लिया गया है।
माना जा रहा है कि कोविड संक्रमण के कारण उनको वहां पर भर्ती भी कराया जा सकता है। वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक कमरा आरक्षित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है।
सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तबियत बिल्कुल दुरुस्त है। सुबह बैठक भी की है। एहतियातन उनके लिए एक बेड आरक्षित रखा गया है।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।