GovernmentPoliticsReligiousSocialUttar Pradesh

कुंभ समिट एवं कुम्भ अभिनंदन रोड शो से हुआ प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ


उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन, प्रयागराज महाकुम्भ 2025 का सुभारंभ जनवरी, 2025 से होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन से पूर्व, प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में ‘कुम्भ समिट‘ का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ की तैयारी के क्रम में कुम्भ समिट के अन्तर्गत प्रथम कार्यक्रम 08-09 अक्टूबर, 2024 को आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की भव्यता और गरिमा को प्रदर्शित करना है। इस कुम्भ अभिनंदन रोड शो के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकार, झांकियाँ, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कुम्भ के मूल्यों और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया।


कुम्भ अभिनंदन रोड शो सायं 4 बजे जी0पी0ओ0 चौराहा से प्रारंभ होकर, मरीन ड्राइव 1090 चौराहा गोमतीनगर सायं 6 बजे समाप्त हुआ। कुम्भ अभिनंदन रोड शो को माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खत्रा जी एवं समापन कार्यक्रम में माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस रोड शो के दौरान कलाकारों द्वारा नृत्य, गीत, और झांकियों के माध्यम से कुम्भ की महिमा को प्रस्तुत किया। साथ ही, आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की जनता से अनुरोध किया गया कि इस सांस्कृतिक यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे सफल बनाएं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button