पावरग्रिड ने निकाली सतर्कता जागरूकता रैली, भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिया संदेश

लखनऊ। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र–II, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025 के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को क्षेत्रीय मुख्यालय से कार्यपालक निदेशक श्री युगेश कुमार दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
रैली के माध्यम से पावरग्रिड ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश दिया और इस वर्ष की थीम “सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी” के महत्व को रेखांकित किया। श्री दीक्षित ने उपस्थित कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे ईमानदारी और पारदर्शिता को अपनाते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज में स्वच्छ प्रशासन की भावना को मजबूत करें।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया और सतर्कता के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



