ReligiousUttar Pradesh

मराठी समाज उत्तर प्रदेश एवं इंडिया बुलियन & ज्वेलर्स असोसिएशन की तरफ से गुढी पाडवा व हिंदू नववर्ष के अवसर पर गुढी व ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूजा पाठ

आज लखनऊ के चौक चौरहा पर मराठी समाज उत्तर प्रदेश एवं इंडिया बुलियन & ज्वेलर्स असोसिएशन की तरफ से गुढी पाडवा व हिंदू नववर्ष के अवसर पर गुढी व ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूजा पाठ के रीतिरिवाज से संपन्न हो गयाlजिसमे आचार्य राजेश शुक्ला जी ने पूजा पाठ कियाl


अनेकता मे एकता के साथ संस्कृती एवं परंपरा का दर्शन हो गया, सबने इस नववर्ष के अवसर पर सुख समृध्दी व खुशहाली की कामना करते हुए, जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगा दिये
इस कार्यक्रम मे मराठी समाज उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष एवं इंडिया बुलियन & ज्वेलर्स के चौक के अध्यक्ष श्री उमेश पाटील जी, भा. ज. पा. नेता अन्नू मिश्राजी, मनोज अगरवाल जी, पवन अगरवाल जी, आनंद रस्तोगी जी अजय रस्तोगी जी, गजानन पाटील जी, पांडुरंग राऊत जी, भानुदास पाटील जी, सचिन माली,दिलीप धनवडे, जयचंद पाटील, सुनील मोरे सहित तमाम पदाधिकारी मौजुद थेl सबने मिलकर चौक ,लखनऊ ,उत्तर प्रदेश एवं भारत देश की सुख समृधि के ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही पुणे महाराष्ट्र से आये पर्यटको ने जब गुडी को देखा तो रूक कर उनके द्वारा भी गुडी की पूजा की गयी

Related Articles

Back to top button