EntertainmentSocial

पूजा बत्रा ने शेयर किए थ्रोबैक फोटोज, पति नवाब शाह ने किया ये कमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर जिम, पार्क में एक्सरसाइज करते हुए फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में पूजा बत्रा व्हाइट कलर की बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं। वहीं फोटोज में उनके रेड कलर के ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मैं अपने रास्ते खुद तय करती हूं।’ उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक (खबर लिखे जाने तक) इन फोटोज को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई कलाकर उनके इस लुक पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके पति नवाब शाह ने इन तस्वीरों पर दिल के इमोजी कमेंट किए हैं। अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने लिखा, हॉटी। वंदना सजनी खट्टर ने लिखा, ‘लविंग इट पूजा’ और फायर के इमोजी कमेंट किए हैं।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो योग करती दिख रही हैं। इस तस्वीर में वो शीर्षासन की मुद्रा में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने बेहद खास कैप्शन भी लिखा था।

बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता है। जिसके बाद से बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। लेकिन उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, इस फिल्म में उन्होंने एक्टर अनिल कपूर, अभिनेत्री तब्बू और अमरीश पुरी के साथ काम किया है।

इसके बाद उन्होंने ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भाई’, ‘चंद्रलेखा’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी सुपहिट फिल्मों में काम किया है। साथ ही अभिने पूजा बत्रा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। पूजा ने साल 2002 में एनआरआई सोनू एस. आहलूवालिया के साथ शादी की। लेकिन साल 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया और फिर बाद में उनके नवाब शाह को डेट करने की खबरे सामने आई थीं। जिसके बाद दोनों जुलाई 2019 में शादी के बंधन में बंध गए।

Related Articles

Back to top button