Government

PM मोदी ने वियतनाम के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फाम मिन्ह चीन्ह की बधाई, इस बात के लिए कहा धन्यवाद्

पीएम नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फाम मिन्ह चीन्ह (Pham Minh Chinh) को PM बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा है कि उनके कुशल निर्देशन में दोनों देशों के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी और भी सशक्त होगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर वार्ता हुई और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की गई. इसके साथ ही सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ. PMO के अनुसार, पीएम मोदी ने एक खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और नियम आधारित हिंद महासागर क्षेत्र को लेकर दोनों मुल्कों के समान विचारों का हवाला देते हुए कहा कि, ‘भारत-वियतनाम व्यापक सामरिक साझेदारी क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में योगदान दे सकती है.’

इस संदर्भ में पीएम मोदी ने यह हवाला भी दिया कि भारत और वियतनाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के मेंबर भी हैं. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के संकटकाल वियतनाम की तरफ से की गई मदद के लिए धन्यवाद भी दिया. साथ ही दोनों नेताओं ने कहा कि वे इस महामारी का मुकाबला करने के लिए विचार-विमर्श और एक दूसरे का सहयोग करना जारी रखेंगे.

Related Articles

Back to top button