फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में मेहंदी ऑफर के साथ करवा चौथ पर्व में लगेगा चार चांद
बरेली, 17 अक्टूबर, 2024: करवा चौथ सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा है, जो विवाहित जोड़ों के बीच प्रेम और उनके एक दूसरे के प्रति समर्पण का उत्सव है। इस शुभ त्योहार के उपलक्ष्य पर, इस दिन को फीनिक्स यूनाइटेड बरेली और भी यादगार बना रहा है। मॉल की ओर से 19 और 20 अक्टूबर को 3,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर महिलाओं को करवा चौथ पर मुफ्त मेहंदी लगवाने की व्यवस्था मिलेगी।
मेहंदी लगाने के लिए मॉल में एक्सपर्ट मेहंदी आर्टिस्ट मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं मॉल की ओर से मेहंदी का सेटअप भी डेकोरेट किया जाएगा, जो कि करवा चौथ पर्व का फील देगा । इस सेटअप में महिला शॉपर्स के हाथों को सुंदर और अनोखे मेहंदी डिजाइनों से सजाएंगे। इस मेहंदी की सजावट ने प्यार और पर्व के प्रति भक्ति के दिन महिलाओं की सुंदरता में भव्य छटा देखने को मिलेगी। यह ऑफर सभी शॉपर्स के लिए 3,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर उपलब्ध होगा।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, “हम करवा चौथ के दौरान मेहंदी लगाने के महत्व को समझते हैं और सभी शॉपर्स के लिए इस त्योहार को यादगार बनाकर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फीनिक्स यूनाइटेड में, हम अपने शॉपर्स की सेवा करने और उन्हें अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601