GovernmentHaryana

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने से लोग खुश, कार्यकर्ताओं में भी उत्साह : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में संगठन और सरकार से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई है। संगठन की आगामी रणनीति क्या होगी इस पर भी मंथन हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन और निकाय के चुनाव समेत सदस्यता अभियान सहित तमाम मुद्दों पर सुझाव लिए गए और रणनीति पर चर्चा हुई। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद जो जो फैसले किए हैं उनसे लोग खुश हैं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनका मंत्रिमंडल 5 साल में संकल्प पत्र के तमाम वादों को पूरा करेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी की हरियाणा में हुई जीत के कारण अच्छा माहौल बना है जिसका पूरे देश में असर हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी व एनडीए की सरकार बनेगी। स्मार्ट व प्रीपेड मीटर लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का मुद्दा पहले से चल रहा है इसके तहत प्रीपेड मीटर लगाने हैं। पहले चरण की शुरुआत सरकारी बिल्डिंगों, सरकारी कॉलोनी और सरकारी कर्मचारियों के घरों से की जाएगी। इसके बाद बड़े लोड के मीटरों को प्रीपेड मीटर के रूप में शुरू किया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा इससे एल एंड टी लॉस काम होगा और विभाग को लाभ होगा।
हरियाणा विधानसभा के नए भवन को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनना है उसमें किसी तरीके के टकराव की बात नहीं होगी। यूटी के साथ एक प्रक्रिया है उस को पूरा किया जा रहा है। हरियाणा को विधानसभा भवन की जरूरत है और उस पर हम आगे बढ़ रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा पंजाब के पास विधानसभा में जो जगह है वह संयुक्त पंजाब के वक्त से उनके पास है, लेकिन हरियाणा विधानसभा का जो सदन है वह विधान परिषद हुआ करती थी जो काफी छोटा है।
मनोहर लाल ने कहा कि परिसीमन के बाद नई विधानसभा बननी है, इसलिए नया विधानसभा भवन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में चंडीगढ़ को जमीन देने का सहमति से एग्रीमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब चाहे तो वह भी इस तरह का कोई एग्रीमेंट कर सकता है इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है।

Related Articles

Back to top button