अगस्त ८, 2022 ‘पेजले ‘बाय अर्चना ने अपने 17 वर्षगांठ के मौके पर पेश किए हैं- एथनिक बियर और हैंडीक्राफ्ट
एथनिक वियर (जातीय पहनावे) और हैंडीक्राफ्ट ( हस्तशिल्प कला ) की नई श्रृंखला लखनऊ,
अगस्त ८, 2022 ‘पेजले ‘बाय अर्चना ने अपने सप्तमी वर्षगांठ के मौके पर पेश किए हैं एथनिक बियर और हैंडीक्राफ्ट के नए आकर्षक श्रखला इंडियन एथलीट कपड़ों को पहनने का जो आनंद है वह शायद ही किसी और ड्रेस को पहनकर आता हो रोजमर्रा की जिंदगी में हमें भले ही जींस, टी-शर्ट या कुछ भी पहने परंतु खास मौको पर हम परंपरागत पहनावे को ही महत्व देते हैं I
बी -३३, सेक्टर के अलीगंज, लखनऊ स्थित नए ‘पेजले ‘ स्टूडियो का उद्घाटन लामा लामतिनियर गर्ल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ अक्षिता दास द्वारा किया गया है इस स्टूडियो में महिलाओं हेतु एक से बढ़कर एक कपड़े मिलेंगे- चाहे वह परंपरागत हो वह या आधुनिक
इसके अलावा भारत यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों के विख्यात एवं प्रचलित हस्तशिल्प कला एवं कलाकृतियां भी उपलब्ध रहेगी I
पेजले ‘ बाई अर्चना ने महिलाओं को कस्टमाइएड पहनावे इतने लुभावने एवं लोकप्रिय हैं कि कुछ निर्यात करने वाले ग्राहक ने इसे पैट्रोनाइज़्ड कर दिया है I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601