कोविड-19 प्रोटोकॉल को न मानने वाले यात्रियों को सफर पर जाने से रोका
देश में कोरोना की नई लहर की बलवती होती आशंकाओं के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल को न मानने वाले यात्रियों को सफर पर जाने से रोक दिया गया। भारतीय विमानन नियामक (DGCA) ने गुरुवार को जानकारी दी। DGCA ने बताया कि एयर इंडिगो (Air IndiGo) और एयर एशिया (Air Asia) के अलायंस ने 7 यात्रियों को सफर पर जाने से रोक दिया क्योंकि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे।
13 मार्च को DGCA ने गाइडलाइन जारी किया था जिसमें कहा था कि यात्रियों को सफर पर जाने से रोक दिया जाएगा यदि उड़ान के दौरान फ्लाइट में उचित तरीके से मास्क नहीं पहनेंगे या फिर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेंगे।
इससे पहले DGCA ने कहा कि फरवरी 2021 में लगभग 78.27 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 36.71 फीसद कम है। DGCA के अनुसार, जनवरी में देश के भीतर 77.34 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। DGCA द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने फरवरी में 42.38 लाख यात्रियों को लेकर हवाई यात्रा की जो कुल घरेलू बाजार का 54.2 फीसद हिस्सा है। स्पाइसजेट ने कुल 9.62 लाख यात्रियों के साथ उड़ाने भरीं, जो कुल बाजार का 12.3 फीसद हिस्सा है।
आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी महीने के दौरान, एयर इंडिया, गोएयर, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने फरवरी में क्रमश: 9.16 लाख, 5.81 लाख, 5.4 लाख और 5.21 लाख यात्रियों को लेकर उड़ानें भरीं। DGCA के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, गोएयर, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की भरी सीटों का अनुपात 74.4 फीसद, 73.7 फीसद, 76.5 फीसद , 78.3 फीसद और 67.9 फीसद था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601