Uttar Pradesh

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्री बस लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर पलटी, 12 से ज्यादा घायल

 सड़क पर अचानक वनरोज (नील गाय) के सामने आ जाने से निजी यात्री बस पलट गई। बस दिल्ली से आजमगढ़ प्रवासी मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा थाना लोनीकटरा क्षेत्र में लखनऊ सुलतानपुर हाइवे पर शनिवार तड़के करीब चार बजे हुआ। दिल्ली से एक निजी कम्पनी की बस शुक्रवार शाम को आजमगढ़, अम्बेडकरनगर के प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने आजमगढ़ जा रही थी। लोनीकटरा के छबील चौकी के पास बस के सामने अचानक नीलगाय सामने आ गई। जिसे रौंदते हुए बस सड़क किनारे पलट गई।

यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय पिकेट पर मौजूद लोनीकटरा पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सहायता से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में जिला आजमगढ़ के थाना मेहनगर के बिलालपुर के हंसराज पुत्र राम खेलावन (40) व अंगद पुत्र श्रीराम (25),डिलमरपुर थाना जहानगंज के मनोज पुत्र लहरराम (28) ,इमामगढ़ थाना अहरौला के प्रवीण पुत्र पारसनाथ (25),बाबू जी की खजूरी थाना मेहनगर के शिवनारायण पुत्र अवधेश शर्मा (27),उपरोमटा के धुरन्धर पुत्र दिनेश (40),बरामदपुर थाना सिधारी के संजय कुमार पुत्र रामताज (50),हरिश्चन्द्रपुर थाना अकबरपुर अम्बेडकरनगर के रवि पुत्र जैसराज (22),सरॉय मोहननगर आजमगढ़ के हरिवंश सिंह पुत्र सीताराम (50),मनिचर बाजार थाना फूलपुर  आजमगढ़ की सैय्यदा बानो पत्नी आफताब (33),सहगढ़ा थाना रानीसरॉय के पारस पुत्र कुबेर (53),सुरेन्द्र चौहान पुत्र बहुजा चौहान (50) घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया। जहां से रवि, हरिवंश, सैय्यदा, पारस व सुरेन्द्र को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button