HealthUttar Pradesh

पैड वुमन ने दिए मासिक धर्म स्वच्छता के टिप्स और बांटे सैनिटरी नैपकिंस

Pad woman gave tips on menstrual hygiene and distributed sanitary napkins

बरेली : पैड बैंक अभियान चलाने वाली शिक्षिका राखी गंगवार ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरिया, बरेली में बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूक किया बच्चियों को समझाया कि एक पैड को चार से छ: घंटे तक ही उपयोग करें और मानसून के मौसम में सफाई का अधिक से अधिक ध्यान रखें।
अगर अगर कोई बालिक लिकोरिया यानी की श्वेत प्रदर से पीड़ित है तो जाकर तुरंत सरकारी अस्पताल से दवाएं ले और इसकी दवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं, आपको बता दें कि लिकोरिया एक ऐसी बीमारी होती है जिसके चलते हमारे शरीर का कैल्शियम खत्म होने लगता है और हड्डियां कमजोर होने लगती है लड़कियों में यह समस्या आमतौर पर पाई जाती है
राखी गंगवार ने लड़कियों को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी समझाया और बताया कि इससे बचने के लिए वैक्सीन लगाई जाती है और यह वैक्सीन 9 से 26 साल तक की लड़कियों के लगाई जाती है जिससे कि भविष्य में कभी भी गर्भाशय ग्रीवा में होने वाले कैंसर से बचा जा सके।
शिक्षिका और बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी और साथ ही वूमेन हेल्पलाइन के नंबर भी बताए।
सभी बालिकाओं को पैड के दो दो पैकेट भी बांटे गए।
कार्यक्रम में संस्था हेड फाउंडेशन के पर्यावरण प्रहरी योगेश कुमार जी,रजनी गंगवार, स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button