डॉ सौरभ को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवॉर्ड

बरेली। इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड समारोह 2022 का हयात रीजेंसी होटल गुरुग्राम में आयोजन हुआ। समारोह में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवॉर्ड दिया गया। जबकि माधवराव सिंधिया स्कूल को बेस्ट मैनेज्ड स्कूल अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में बीआईएस के नेशनल चेयरमैन संदीप मरवाहा, बड़ौदा की राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़, हॉवर रोबोटिक्स के सीईओ मुनीष जिंदल, नैंसी जुनेजा, खालिद वानी के साथ ही रोमानिया के एजुकेशन एंबेसडर डॉ औरोरा मार्टिन, स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिक डॉ निकोलेटा, ऑस्ट्रेलिया की रीटा रोज, डॉ सरिफा वायोलेता बुल्स और यूजीन पिजलेटो, जिंबाब्वे के रूथ क्यूब आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




