भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सैंपल सर्वे सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन - Ad Event Media
Social

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सैंपल सर्वे सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन

बरेली:- भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली द्वारा तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर के सहयोग से वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन औद्योगिक संघ के सी० बी० गंज सभागार में किया गया |

शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक श्री सुस्मित द्वारा एएसआई के महत्त्व एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए औद्योगिक संघ से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गयी तथा एएसआई रिटर्न स्वयं से भरने के लिए प्रेरित किया गया |
शिविर में उपस्थिति इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर के सभी प्रतिनिधियों ने एएसआई रिटर्न से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त की | सभी की जिज्ञासायों का समाधान नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा किया गया |

एनएसएसओ के अधिकारियों द्वारा ऐसे शिविर हर वर्ष आयोजित करने के लिए चर्चा की गयी | अधिकारियों ने बताया की एएसआई नोटिस मिलने के 30 दिन के अन्दर रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है I
शिविर में वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री हिमांशु जौहरी, गोल्डी सक्सेना, इमरान फारुकी, राजीव कुमार सक्सेना उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button