EducationGovernmentUttar Pradesh

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक/प्रवक्ता पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन

निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ महेंद्र देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक एल.टी. ग्रेड वर्ष 2018 एवं प्रवक्ता संवर्ग (पुरुष/महिला) वर्ष 2020 के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर ीजजचेरूध्ध्मीतउेण्नचेकबण्हवअण्पद ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होकर 27 दिसम्बर, 2024 तक की जायेगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 तक ईमेल वदसपदमजमंबीमतजतंदेमित2024/हउंपसण्बवउ तथा हेल्पलाइन मो0नं0 9368636558 के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों को उक्त ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा इस सम्बन्ध में विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। विस्तृत जानकारी ीजजचेरूध्ध्मीतउेण्नचेकबण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है ।

Related Articles

Back to top button