GovernmentUttar Pradesh

NSSO के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली द्वारा एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया

बरेली, 30 जून 2023

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुपालन में, भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली द्वारा एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला का शुभारम्भ क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली के निदेशक श्री सुस्मित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने ‘भारत सरकार की राजभाषा नीति संबंधी प्रमुख निदेशों और राजभाषा प्रयोग संबंधी निर्धारित लक्ष्यों’ पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यालयी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग पर ज़ोर दिया ।

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री अविनाश उपाध्याय, पूर्व क्षेत्र निदेशक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  श्री गोपाल शरण अग्रवाल, पूर्व प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बरेली एवं  श्री अमित कुमार नारनोली शिक्षक(आर्ट ऑफ लिविंग) बरेली उपस्थित रहे । श्री अविनाश उपाध्याय ने अपने व्याख्यान ‘राजकीय कार्य में राजभाषा हिंदी के संवाद कौशल के महत्त्व’ पर विस्तृत  जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के अधिकाँश अधिकारी क्षेत्र कार्य से जुड़े हुए हैं, उन्हें आंकड़ों के संग्रहण के दौरान जनसाधारण से स्थानीय एवं सरल, सहज तथा मधुर भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि सूचना दाताओं से गुणवत्ता परक जानकारी सुविधानुसार प्राप्त हो सके ।

श्री गोपाल शरण अगरवाल, पूर्व प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बरेली ने अपने उद्बोधन में उन्होंने राजभाषा के रूप में हिंदी की वर्तमान स्थिति एवं भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यालयी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग की बात पर जोर दिया |

श्री अमित कुमार नारनोली, शिक्षक (आर्ट ऑफ लिविंग) ने आज के परिदृश्य में राजकीय कार्यों में कार्य की अधिकता एवं समयबद्धता के कारण अधिकारियों/कर्मचारियों में तनाव की अधिकता महसूस की जाती है जिससे उनकी कार्य-शैली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है | राजकीय कार्यों में व्याप्त तनाव को दूर करने के लिए बहुत ही रोचक एवं गुणवत्तापरक जानकारी साझा की |

श्री तीरथ लाल सोनी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ने गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा जारी संघ का राजकीय कार्य हिंदी में करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के विभिन्न बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई |  

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष श्री हिमांशु जौहरी ने आमंत्रित वक्ताओं और उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सार्थक सहभागिता के लिए आभार ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्री तीरथ लाल सोनी ने किया ।

Related Articles

Back to top button
Event Services