GovernmentPolitics

आने वाले समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन जाएगा ड्रोन – धर्मबीर सिंह

आने वाले समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन जाएगा ड्रोन - धर्मबीर सिंह

चंडीगढ़: सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा बड़ी कारगर साबित होगी। ग्रामीणों को दिलवाई जा रही संकल्प शपथ लोगों देश के प्रति उनके कर्तव्य का एहसास करवा रही है। धर्मबीर सिंह बुधवार को जिला भिवानी के गांव संडवा में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित बनेगा। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वप्न है कि जब वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे हों, तब तक हमारा देश पूर्णरूप से विकसित हो, इसके लिए हम सभी का योगदान जरूरी है। हमें नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है। सांसद ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से की गई बातचीत का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़े उत्साह व गौर से सुना।

        श्री धर्मबीर ने अपने संबोधन में कहा कि देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा पीढ़ी है, उनको हर प्रकार के नशे से दूर रहना होगा। उनमें अच्छे संस्कार होने जरूरी है। प्रार्थमिकता पर युवा, महिलाएं, खिलाड़ी और किसान हैं। यह  प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षी सोच है। धर्मबीर ने कहा कि ड्रोन हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। आज जवान को रोजगार मिल रहा है और गरीब और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। नहरों को पुननिर्माण करवाया गया है, ताकि किसान को खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी मिले। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्णरूप से आत्मनिर्भर होगा।सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिसको लेकर आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा जैसी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता था, वहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रूपए तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services