Social

भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती को समरसता दिवस के

अप्रैल 2021, भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए हर बूथ पर कृतज्ञ श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह कल 14 अप्रैल को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित अटल चौक पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन करेंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि विगत माह लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल द्वारा तय दो दिवसीय कार्ययोजना के अनुसार आज 13 अप्रैल को बाबा साहेब जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमाओं पर अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर संविधान निर्माता को दीपांजलि अर्पित की।
श्री शुक्ला ने बताया की पार्टी परंपरागत रूप से डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जन्म जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए समरसता के प्रणेता  को कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करती है। कल 14 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन करेंगे। वहीं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी, आयोगो-निगमों-बोर्डों के अध्यक्ष व सदस्य सहित पार्टी कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Related Articles

Back to top button